बिहार सीमावर्ती बंगाल में फिर मिला करोड़ों का नकली लॉटरी टिकट

IMG-20250531-WA0206

इस नकली लॉटरी के खेल से लाखों लोगों का प्यार लुट रहा है

सिलीगुड़ी: बंगाल से सटे बिहार के किशनगंज जिले में इन दिनों भोले-भाले लोग लाखों रुपये की लॉटरी टिकट के चक्कर में हार रहे हैं। किशनगंज में एक बार फिर लाखों रुपये की नकली लॉटरी पुलिस ने बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शहर के बस स्टैंड से दर्जनों लॉटरी बोरियो को जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक लॉटरी को पटना से किशनगंज चलने वाली राजरथ बस से लाया गया था, जहां कुछ युवकों की नजर लॉटरी से भरे बोरियो पर पड़ी। जिसके बाद युवकों ने पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस ने लॉटरी को जब्त कर लिया है। बता दें कि
सीमांचल में बड़े पैमाने पर नकली लॉटरी के धंधेबाज सक्रिय हैं। काले धंधेबाज भोले-भाले लोगों को करोड़पति बनाकर करोड़ों-अरबों कमा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस धंधे में कई सफेदपोश भी सक्रिय हैं, जिन्हें सिमांचल इलाके के कई थानों की पुलिस जानती भी नहीं है। इसलिए वह जानकर भी अनजान बनी हुई है। जब्त लॉटरी पर नागालैंड डियर सिटी अंकित है जो 8 जून २०२५ को लगने वाली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी लॉटरी का खेल चल रहा है और भोले-भाले नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। बस कर्मियों ने बताया कि लॉटरी पटना से लोड की गई थी। क्या आपको मालूम है कि बिहार में लॉटरी पर प्रतिबंध है, उसके बावजूद जिले में यह गोरखधंधा चल रहा था। वही पुलिस जब्त लॉटरी को थाने ले गई है जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इससे पहले अररिया और दालखाेला में भी लाखों रुपए का फर्जी लॉटरी बरामद किया गया था। स्थानीय लोगों ने अवैध लॉटरी कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement