विराटनगर में मिला दुर्लभ ‘स्प्रिंग कोबरा’

IMG-20250529-WA0169(1)

विराटनगर: विराटनगर में एक दुर्लभ ‘स्प्रिंग कोबरा’ मिला है। यह सांप की एक खतरनाक प्रजाति है जो दूर से ही जहर उगलती है। यह विराटनगर-४ में नोबेल अस्पताल के पीछे डॉ. सुनील शर्मा के आवास पर मिला। सांप बचाव दल ने सांप को काबू में कर जिला वन कार्यालय, मोरंग को सौंप दिया है। हालांकि, बचाव के दौरान बताया जा रहा है कि सांप ने दूर से ही जहर उगला और महानगर के बचावकर्मी शंभू घिमिरे के शरीर में चला गया। फिलहाल वे कोशी अस्पताल, विराटनगर के आपातकालीन कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे सांपों का जहर गंभीर प्रभाव डाल सकता है, खासकर अगर यह चेहरे और आंखों में चला जाए। इससे अस्थायी अंधापन से लेकर स्थायी दृष्टि हानि तक हो सकती है। नेपाल में कम ही दिखने वाला ‘थूकने वाला कोबरा’ दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पाई जाने वाली एक विशेष प्रजाति है, जो दूर से ही जहर थूक कर अपने शिकार पर हमला कर देती है या खतरा भांप लेती है। वन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यह प्रजाति खासकर गर्मी के मौसम में बाहर दिखाई देने लगती है। महानगर नगर स्वास्थ्य प्रभाग ने बताया है कि गर्मी के मौसम में तराई-मधेश क्षेत्र में सर्पदंश का खतरा काफी बढ़ जाता है।

ऐसे जहरीले सांप खासकर झाड़ियों, बगीचों, शेड और घर के ठंडे/अंधेरे स्थानों में छिपे रहते हैं। प्रभाग ने अन्य क्षेत्रों या घर के आसपास ऐसे विचित्र या जहरीले सांप दिखने पर तत्काल सूचना देने का भी अनुरोध किया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement