खोरीबाड़ी: खोरीबाड़ी के सोना चांदी चाय बागान में बांस से लदी एक ट्रक नियंत्रण खोने के बाद पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक असम से बिहार के सहारनपुर बांस लेकर जा रही थी, तभी सोना चांदी चाय के राज्य मार्ग पर उसका नियंत्रण खो गया और वह पलट गई।
सूचना मिलने पर खारीबाड़ी पुलिस और खारीबाड़ी ट्रैफिक गार्ड के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला गया।
सौभाग्य से, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खारीबाड़ी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।