लिएंडर पेस प्रतिष्ठित पी. सी. चंद्र पुरस्कार २०२५ से सम्मानित

IMG-20250513-WA0233

कोलकाता: कोलकाता के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह के दौरान प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को ३२वां पी. सी. चंद्र पुरस्कार २०२५ से सम्मानित किया गया। पी. सी. चंद्र ग्रुप की ओर से स्थापित यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है और संस्थापक श्री पूर्ण चंद्र चंद्र की दूरदर्शिता को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस पुरस्कार के साथ ₹२० लाख की कर-मुक्त सम्मान राशि प्रदान की जाती है, और इसे देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माना जाता है। यह पुरस्कार हर वर्ष संस्थापक के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदान किया जाता है। वर्ष १९९३ में प्रारंभ हुए इस सम्मान से अब तक कई राष्ट्रीय विभूतियों को सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, नोबेल विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी, प्रसिद्ध गायिका श्रीमती आशा भोसले, डॉ. देवी शेट्टी, श्री कपिल देव, उस्ताद अमजद अली खान, श्रीमती मैरी कॉम, और श्री सोमनाथ एस जैसे नाम शामिल हैं।
इस वर्ष के पुरस्कार विजेता श्री लिएंडर पेस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय टेनिस के एक उज्ज्वल प्रतीक हैं। उनके नाम १८ ग्रैंड स्लैम खिताब और एक ओलंपिक कांस्य पदक दर्ज है। खेल क्षेत्र में उनकी निरंतर उत्कृष्टता इस पुरस्कार की मूल भावना का प्रतीक है।
इस अवसर पर पी. सी. चंद्र ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उदय कुमार चंद्र ने कहा, “खेल जगत में श्री लिएंडर पेस के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित कर पाना हमारे लिए गर्व की बात है। पी. सी. चंद्र पुरस्कार उन सभी को समर्पित है जो समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं, और आज की यह संध्या हमारे संस्थापक मूल्यों का प्रतिरूप है।”
समारोह के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी सुबीरानंदजी थे। इसके अतिरिक्त उपस्थित थे पी. सी. चंद्र ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अरुण कुमार चंद्र, पी. सी. चंद्र ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उदय कुमार चंद्र और चंद्र’स ग्रीन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अभिजीत लाहा। कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि और सम्मानित ग्राहक भी मौजूद रहे, जिनके निरंतर सहयोग से ही इस ग्रुप की सफलता संभव हुई है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement