सिलीगुड़ी: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात के बीच सुरक्षा की दृष्टि से भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। सीमा पर दो माह के लिए रात ८ बजे से सुबह ८ बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। बिहार से नेपाल की ७२९ किमी की सीमा लगती है. यहां से हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। एसएसबि जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अटैक की खबरों की बीच सभी लोग भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी के लिए उत्सुक दिखे, जो जहां था, वहीं से हर अपडेट लेने की कोशिश में जुट गया।
जिला पुलिस के साथ एसएसबी जवान बगहा के वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ सीतामढ़ी के बैरगनियां और भिट्ठामोड़, मधुबनी के जयनगर, मधवापुर और लौकहा में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। अररिया और किशनगंज की बॉर्डर पर दिन-रात निगरानी रखी जा रही है, ताकि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अंडरकवर एजेंट की घुसपैठ नेपाल सीमा से न हो सके।