पाकिस्तान द्वारा वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर ड्रोन एक्टिविटी

IMG-20250510-WA0235

कोलकाता: पाकिस्तान ने सीजफायर पर आपसी सहमति का महज ४ घंटे में ही उल्लंघन करते हुए कई जगहों पर फिर ड्रोन हमला किया। इसमें गुजरात, राजस्थान के साथ ही जम्मू और श्रीनगर भी शामिल हैं। इनमें से एक ड्रोन को जम्मू के वैष्णो देवी की ओर जाते देखा गया। जिसके बाद से वहां ब्लैक आउट कर दिया गया। इसके साथ ही ये बात साफ हो गई कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार के कंट्रोल में वहां की सेना नहीं है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर अपनी अलग ही सरकार चला रहे हैं।
जनरल आसिम मुनीर की टू नेशन थ्योरी के बयान के बाद ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। कई लोगों का ये मानना है कि मुनीर ने ही पहलगाम के हमले का आदेश जारी किया था. जिसके बाद आतंकियों ने इसे अंजाम दिया। पहले पहलगाम की बैसरन घाटी में लोगों का धर्म पूछकर हिंदुओं का नरसंहार किया गया। अब वैष्णो देवी पर ड्रोन हमला करके पाकिस्तान आखिर क्या करना चाहता है? इस सवाल का जवाब खोज पाना कठिन है। वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर ड्रोन एक्टिविटी देखी गई है। सीजफायर के बाद पाकिस्तानी सेना से सबसे ज्यादा जम्मू और कश्मीर को ही निशाना बनाया है। श्रीनगर में केवल २० मिनट में ही ५० से ज्यादा धमाकों की आवाजें सुनी गईं हैं. जम्मू, उधमपुर और श्रीनगर में भारी धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। इन हमलों के बाद साफ हो गया है कि पाकिस्तान की सेना वहां की सरकार की बात को सुन नहीं रही है और जनरल आसिम मुनीर कहीं न कहीं जनरल परवेज मुशर्रफ की तरह खुद को तानाशाह बनाने की राह पर चल निकले हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement