नई दिल्ली: भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने पाकिस्तान के ‘भारतीय बुनियादी ढांचे पर हमला’ करने के दावे को ‘झूठा’ बताया है।
शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह दावा कि भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, ऊर्जा प्रणालियों, साइबर प्रणालियों आदि को बड़े पैमाने पर नष्ट कर दिया गया है, पूरी तरह से झूठ है।”
विदेश सचिव मिश्री ने भी पाकिस्तानी सरकार द्वारा फैलाई जा रही झूठी बातों से गुमराह न होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी अधिकारी यह भी हास्यास्पद दावा कर रहे हैं कि भारत ने श्री अमृतसर साहिब की ओर मिसाइलें दागी हैं।” भारत को विभाजित करने के ये कमजोर प्रयास असफल होने ही वाले हैं।
पाकिस्तान ने भारत पर अफगानिस्तान में मिसाइलें दागने का आरोप लगाया।
इन आरोपों को खारिज करते हुए मिश्री ने कहा, “यह पूरी तरह से हास्यास्पद दावा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है।”
उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से निराधार आरोप है और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि पिछले डेढ़ साल में किस देश ने कई बार अफगानिस्तान में नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है।”