भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल एक सप्ताह स्थगित

IMG-20250509-WA0188

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। बीसीसीआई ने राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए २०२५ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि लीग को अब एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद हम परिस्थितियों का आकलन करेंगे और निर्णय लेंगे। इसके बाद बोर्ड लीग के शेष मैचों के लिए अलग से कार्यक्रम जारी करेगा। जब उनसे लीग की विंडो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “सभी बोर्ड हमारा समर्थन करते हैं।” इसीलिए खिड़की कोई चिंता का विषय नहीं है। विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला होगा। वे स्वयं निर्णय लेंगे। इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात कहा था कि मौजूदा हालात में भी आईपीएल का १८वां संस्करण जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। इससे पहले गुरुवार रात धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बीच में ही रोक दिया गया था। बोर्ड ने बताया कि फ्लडलाइट की समस्या के कारण मैच रोका गया। मैच रोके जाने के बाद खिलाड़ियों और दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। गौरतलब है कि आईपीएल २०२५ सीजन फिलहाल अपने अंतिम चरण में है। फिलहाल लीग में फाइनल समेत कुल १६ मैच खेले जाने बाकी हैं। फाइनल २५ मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement