काठमांडू से हुए आइसी ८१४ कंधार हाइजैकिंग का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर मारा गया

IMG-20250508-WA0246

काठमान्डू: पाकिस्‍तान में आतंकी ठ‍िकाने ध्‍वस्‍त कर भारत ने एक साथ कई आतंकी हमलों का ह‍िसाब चुकता क‍िया है। २४ दिसंबर १९९९ का कंधार हाइजैंक‍िंग कांड आपको याद होगा, जब काठमांडू से लखनऊ आ रही फ्लाइट को आतंक‍ियों ने अगवा कर ल‍िया और बंदूक की नोक पर कंधार ले गए। इस विमान में १७६ यात्रियों के अलावा पायलट समेत क्रू के १५ लोग सवार थे। आतंकी मौलाना मसूद अजहर को छुड़ाना चाहते थे, जो भारत की जेल में कैद था। यात्रियों को बचाने का कोई रास्‍ता नजर नहीं आ रहा था। कहा जाता है, तब एनएसए अजीत डोभाल ने निगोश‍िएशंस क‍िए। भारी मन से आतंकी मसूद अजहर जो छोड़ना पड़ा। तब उन्‍होंने इसके गुनगहारों को जहन्‍नुम पहुंचाने का संकल्‍प ल‍िया था। आज २६ साल पुराना अजीत डोभाल का वो संकल्‍प पूरा हो गया। जब खबर आई क‍ि ऑपरेशन स‍िंदूर में आइसी ८१४ कंधार हाइजैकिंग का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर मार ग‍िराया गया है।
रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का छोटा भाई था। मुंबई से लेकर संसद भवन तक और पठानकोट से लेकर पुलवामा तक, कई आतंकी हमलों में वह शामिल रहा है। एजेंसियां वर्षों से उसे ठ‍िकाने लगाने की कोश‍िश कर रही थीं। इस आतंकी को अमेरिका भी तलाश रहा था, क्‍योंक‍ि इसी शख्‍स की मदद से अमेर‍िकी यात्री डेन‍ियल पर्ल को मारा गया था. अमेर‍िका तो इसे ढूंढ नहीं पाया, लेकिन अब भारत ने इसे मारकर बदला ले ल‍िया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस ऑपरेशन को अंजाम देकर पुराना हिसाब-किताब बराबर कर लिया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement