पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेशी समकक्ष से टेलीफोन पर बातचीत की, क्षेत्रीय स्थिति से अवगत कराया

IMG-20250506-WA0289

नई दिल्ली: उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें भारत के साथ बढ़ते तनाव के संबंध में पाकिस्तान के रुख से अवगत कराया। विदेश कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सोमवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान डार ने हुसैन को भारत के “निराधार आरोपों और एकतरफा कदमों, जिसमें सिंधु जल संधि के प्रावधानों को निलंबित करने का मनमाना निर्णय भी शामिल है” से उत्पन्न क्षेत्रीय तनाव के बारे में जानकारी दी।
इसमें कहा गया, “विदेश मामलों के सलाहकार ने वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सभी पक्षों द्वारा संयम बरतने के महत्व पर बल दिया तथा तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया।”
दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की तथा नियमित उच्च स्तरीय संपर्क बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement