भारतल थाइल्याण्ड बीच मैत्रीपूर्ण मैच

1429293044576244aa39983

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को घोषणा की कि भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ४ जून को घरेलू मैदान पर शीर्ष रैंकिंग वाली थाईलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी। भारतीय टीम वर्तमान में एएफसी एशियाई कप २०२७ क्वालीफायर के अंतिम चरण में है और थामसैट स्टेडियम में थाईलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच १० जून को हांगकांग के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर की टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा।
फीफा रैंकिंग में भारत १२७वें स्थान पर है, जबकि थाईलैंड ९९वें स्थान पर है। भारत और थाईलैंड २६ बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। इनमें से भारत ने सात और थाईलैंड ने १२ मैच जीते हैं। शेष सात मैच ड्रॉ रहे। भारत का प्रशिक्षण शिविर १८ मई को कोलकाता में शुरू होगा और टीम २९ मई को थाईलैंड के लिए रवाना होगी। वहां से भारतीय टीम हांगकांग जाएगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement