काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता प्रकाशशरण महत ने कहा कि प्रधानमंत्री के ही कारण गर्वनर नियुक्ती में विलम्ब हो रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की भूमिका प्रभावकारी नहीं रही है।
आज प्रेस यूनियन दाङ ने घोराही में एक पत्रकार भेटभाट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए महत ने कहा कि दो बड़ी राजनीतिक शक्तियों से मिलकर बनी सरकार ने जनता की शिकायतों को ध्यान नहीं दिया है। सरकार अपेक्षाकृत रूप में सम्बोधन नहीं कर सकी है।
इस कारण प्रधानमंत्री को अपनी भूमिका प्रभावकारी बनानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है क सड़क में चल रहे शिक्षक आन्दोलन, गर्वनर नियुक्ति, सुशासन कायम आदि के विषयों में प्रधानमंत्री संतुलन नहीं मिला सके हैं।
महत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस संबंध में कोई समन्वय या सहयोग नहीं किया।
उन्होंने कहा कि नेपाली कांग्रेस ऐसे गर्वनर की नियुक्ति के पक्ष में है जो योग्य और समर्थ हो तथा जो अर्थव्यवस्था को दिशा दे सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ही कारण गर्वनर नियुक्ती में विलम्ब हो रही है। जनता में निराशा घर कर गई है।