बाइसन के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत

Chhetriya-Samachar-2

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी के रायपुर चाय बागान में दो बाइसन के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान देवमनी बड़ाईक के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, जिले के रायपुर चाय बागान में रविवार सुबह अचानक दो बाइसन घुस आए और उन्होंने चाय बागान में काम कर रहे श्रमिकों और स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया, जिससे देवमणि नामक एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइसन के हमले में दो अन्य लोग भी घायल हो गए। उन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही गोरुमारा वन्यजीव विभाग के वनकर्मी और अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। वनकर्मी दोनों बाइसन को जंगल में वापस भेजने का प्रयास कर रहे हैं।
.

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement