कदमतला मे भव्य रूप मे मनाई गई डाँ. अंबेडकर की जयंती

IMG-20250418-WA0163

सिलीगुड़ी: स्थानीय कदमतला ग्राम सहायक समिति भवन में कदमतला विश्वकर्मा कामी समाज ने इस वर्ष भी एक समारोह का आयोजन किया. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की १४४वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई गई। विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष इंद्र बहादुर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजेन सुंदास भी शामिल हुए। इसी प्रकार विभिन्न सम्मान एवं पुरस्कारों से सम्मानित विनय गजमेर विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त मंच के सचिव राजू सुनार, सुकुना सालबारी, कदमतला ग्राम सहायता समिति के अध्यक्ष पूरन छेत्री सहित अन्य संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कदमतला विश्वकर्मा कामी समाज के इस कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति कें उप सचिव संतवीर सशंकर एवं श्रीमती सुषमा खाती ने किया. कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के बाल कलाकारों सहित अतिथि कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां एवं नेपाली हिंदी गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भाग लेते बाल कलाकार
मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किये गये। समाज के पूर्व अध्यक्ष भूपाल कृष्ण विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने कदमतला समाज के लिए पहले की तरह ही सराहनीय कार्य किया है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह का कार्य किया जाएगा।

About Author

Advertisement