अमरीका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था बेरोजगारों को

IMG-20250418-WA0176

कोलकाता: महानगर में कॉल सेंटर खोलकर दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों के बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना गार्डनरिच थानांतर्गत आयरन गेट रोड इलाके की है। अभियुक्त का नाम रोहन अग्रवाल है। वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहनेवाला है। अभियुक्त के पास से नकली वीजा का प्रिंट आउट और अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला:
जानकारी के अनुसार गार्डनरिच थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी कंपनी खोलकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। आरोप है कि इस गिरोह के सदस्य कॉल सेंटर खोलकर दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों के युवाओं को फोन करते थे और उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम लेते थे। जालसाज युवाओं का भरोसा जीतने के लिए फर्जी वीजा का प्रिंट आउट भेजते थे। आरोप है कि इस तरीके से जालसाज ने दर्जनों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आयरन गेट रोड स्थित जालसाज के ऑफिस में छापामारी कर मुख्य अभियुक्त रोहन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement