रांची: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनकी सरकार के संरक्षण में अपराधी फल-फूल रहे हैं। देवी ने कहा, मुर्शिदाबाद की घटना बहुत दुखद और शर्मनाक है। ये घटनाएं राज्य सरकार के संरक्षण में हो रही हैं। हिंदुओं को वहां से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा। पिछले सप्ताह मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुई सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। कई अन्य घायल हो गये थे। कई संपत्तियों को आग लगा दी गई। इसके बाद मुस्लिम बहुल जिले में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और केंद्रीय बलों की भारी तैनाती की गई। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बहुमत से पारित हुआ और सभी ने बहस में भाग लिया। उन्होंने कहा, अधिकतर मुसलमान इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें गुमराह कर रही है। हिंदू समुदाय को निशाना बनाने के लिए उकसा रही है। ममता बनर्जी सरकार के राज में अपराधी फल-फूल रहे हैं। लोग डरे हुए हैं।