काठमांडू: देश भर के शिक्षकों को काठमांडू में सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए नौ दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार के साथ कोई समझौता नहीं हो पाया है। शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरकार ने बार –बार वार्ता में बुलाया लेकिन ऐन जारी करना जब तक सुनिश्चित नहीं हो जाता तबतक वें वार्ता में नहीं आएंगे। महासंघ ने गुरुवार को सरकार के साथ चर्चा की तथा इस बात पर जोर दिया कि जब तक अधिनियम के लागू होने की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक वह बातचीत नहीं करेगा।
महासंघ के सहअध्यक्ष नानुमाया पराजुली के नेतृत्व में शिक्षा मन्त्रालय में वार्ता होने के बाद भी सहमति नहीं हुई। महासंघ का कहना है कि आन्दोलन को हम निरन्तरता देंगे। उन्होंने कहा कि ‘राज्य संचालकों में आलस्य दिख रहा है। शिक्षाप्रति की गैरजिम्मेदारीपन तथा संवेदनहीनता के विरुद्ध हम लड़ रहे हैं।
महासंघ ने कहा कि ‘ऐन जारी नहीं होने तक आन्दोलन नहीं रुकेगा। अब ऐन जारी करने का वातावरण बनें तो वार्ता में आएंगे।’ उन्होंने कहा ‘आन्दोलन करना हमारी खुशी नहीं बाध्यता है।’