फुटपाथ अतिक्रमण हटने काएसएमसी का अभियान

20240627_164343

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) ने सिलीगुड़ी के भूटिया मार्केट और सेठ श्री लाल मार्केट के आसपास के इलाकों में फुटपाथों की सफाई का अभियान शुरू किया है।
मंगलवार सुबह भूटिया बाजार, ईस्ट बंगाल रोड और तिलक रोड के आसपास के इलाकों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
बताया गया है कि फुटपाथ पर स्थित लगभग १८ दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। इसके अलावा सेठ श्री लाल बाजार में कई दिनों से अवैध रूप से दुकान चला रहे एक व्यापारी की दुकान का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त कर दिया गया है।
इस संबंध में डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने बताया कि कुछ व्यापारी सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें चला रहे हैं, जिससे यातायात की समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि महानगर पालिका ने पहले भी फुटपाथ साफ करने का अभियान चलाया था। भूटिया बाजार की ओर जाने वाली सड़क सबसे व्यस्त सड़क है, इसलिए आज फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement