कालचीनी के मेचपाड़ा चाय बागान मे हाथियों का दहशत

Chhetriya-Samachar-2

अलीपुरद्वार: चाय बागान इलाकों में जंगली हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इन दिनों कालचीनी ब्लॉक के मेचपाड़ा चाय बागान के श्रमिक
हाथियों के आतंक के दहशत में जीने को मजबूर हैं।
आज भी देर रात एक जंगली हाथी बक्सा टाइगर रिर्जाब के जंगल से निकलकर मेचपाड़ा चाय बागान में घुस आया और चाय बागान के पक्का लाइन,श्रमिक मोहल्ला सहित विभिन्न इलाकों में उत्पात मचाया।
गांव में हाथी के आने से श्रमिकों ने पटाखे फोड़कर और टीन बजाकर हाथी को जंगल की ओर खदड़ने का प्रयास किया। साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों की काफी मशक्कत के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। लेकिन इस घटना से इलाके के लोग काफी दहशत में हैं।

About Author

Advertisement