अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेशी युवक के साथ उसका भारतीय सहयोगी गिरफ्तार  

IMG-20250403-WA0184

सिलीगुड़ी: अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसका सहयोग करने वाले भारतीय को भी पकड़ा गया है। भारत-नेपाल सीमा पर खोड़ीबाड़ी से एक भारतीय और एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है!खोड़ीबाड़ी के पानीटंकी सीमा स्थित मेची नदी पर एसएसबी ने गश्त के दौरान दो लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल के साथ जाते देखा और उनको रोककर पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान सही उत्तर नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बांग्लादेशी के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है। बांग्लादेशी युवक की पहचान करने के बाद एसएसबी ने उसे खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक का नाम मोहम्मद नईम है जो बांग्लादेश के बारीसाल का निवासी है। वहीं, गिरफ्तार किया गये दूसरा व्यक्ति रमेन सिंह खारीबाड़ी का निवासी है।गिरफ्तार किये गये बांग्लादेशी नागरिक को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। एसएसबी ने गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement