सिलीगुड़ी: तीन साल बाद पश्चिम बंगाल और सिक्किम परिवहन विभाग के बीच एक पारस्परिक समझौते पर हस्ताक्षर होने वाले हैं।
इस समझौता के माध्यम से दोनों राज्यों की सरकारें दोनों राज्यों में सरकारी और निजी वाहनों की आवाजाही के लिए कई नई पहल करने जा रही हैं। आपसी सहमति को लेकर बुधवार को सिलीगुड़ी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, परिवहन सचिव सौमित्र मोहन, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, पुलिस आयुक्त सी सुधाकर, सिक्किम परिवहन सलाहकार मदन सेंचुरी, परिवहन आयुक्त राज यादव सहित दोनों राज्यों के परिवहन सचिव, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

पहले दोनों राज्यों के बीच ३ हजार यात्री वाहन आवागमन करते थे। पर्यटकों और यात्रियों की बढ़ती मांग के कारण अब दोनों राज्यों में यह संख्या बढ़ाकर ४हजार ५ सौ कर दी गई है। इसके अलावा, भविष्य में दोनों राज्यों में दस-दस इलेक्ट्रिक बसें चलाने की पहल की गई है। इसके लिए दोनों राज्य बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देंगे।