सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी के बुरागंज से एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग काम के लिए नक्सलबाड़ी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से बालू लदा एक ट्रैक्टर बुरागंज की ओर जा रहा था। नक्सलबाड़ी के रथखोला इलाके में एक अन्य बाइक को पास देने के दौरान दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना को देखते ही वहाँ के लाेगाें ने घायल बाइक सवारों को नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा। पर उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में रायमती, बुरागंज, खोरीबारी निवासी सुबोध सिंह, हरिपद सिंह और बकुल सिंह शामिल हैं। उधर, खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है। नक्सलबाड़ी पुलिस स्टेशन ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।