सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा अन्तगर्त फांसीदेवा के दो युवकों की एक दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक युवकों के नाम सुजॉय बिस्वास और शुभदीप मंडल हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनों दोनों युवक सब्जी से भरा ठेला लेकर फांसीदेवा से सिलीगुड़ी आ रहे थे। सब्जी लेकर सिलीगुड़ी स्थित अपने घर लौटते समय उत्तर बंगाल मेडिकल से सटे कवाखाली के पास एशियन हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने दोनों को टक्कर मार दी।

एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत भी हो गई।दोनों मृतक युवकों के घर फांसीदेवा इलाके में हैं।