कहा: ‘मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं’, भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ की निंदा की
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सभी लोगों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां ‘रेड रोड’ पर ईद की नमाज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है, कृपया ऐसे जाल में न फंसें।” पश्चिम बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है। “कोई भी राज्य में तनाव पैदा नहीं कर सकता।”बनर्जी ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी राज्य में तनाव पैदा न कर सके। बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा और कहा, “अगर उन्हें (भाजपा को) अल्पसंख्यकों से समस्या है, तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?” ममता बनर्जी ने कहा, “मुझसे पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं। मैंने कहा, मैं हिंदू हूं, मैं मुस्लिम हूं, मैं सिख हूं, मैं भारतीय हूं। आप क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, मैं मुस्लिम हूं, मैं सिख हूं, मैं भारतीय हूं।'” भाजपा की “विभाजनकारी राजनीति” के प्रति अपना विरोध दोहराते हुए उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास रखती हैं। मुख्यमंत्री ने “भाजपा की विभाजनकारी राजनीति” को “जुमला राजनीति” बताया जिसका उद्देश्य लोगों को बांटना है।

वामपंथियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “लाल और भगवा एक हो गए हैं।” लेकिन निश्चिंत रहो, मैं तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचने दूंगा। उन्होंने सद्भाव और एकता के महत्व पर जोर दिया और बार-बार कहा, “उकसावे में न आएं।”