कोलकाता: सौंदर्य, बुद्धिमत्ता और आत्म-अभिव्यक्ति के अनूठे संगम का जश्न मनाने वाला प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता ‘ई समय दीप्ति २०२५’ एक बार फिर लौट आया है। यह प्रतियोगिता केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक परिवर्तनकारी मंच है जो उन्हें आत्मविश्वास और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देता है। २०१४ से यह मंच महिलाओं की प्रतिभा को निखारने और समाज में नई पहचान दिलाने का माध्यम बना है।
इस बार, दीप्ति पहली बार कोलकाता से आगे बढ़कर जिला स्तर पर अपने ऑडिशन आयोजित कर रहा है। यह कदम १८ से ३५ वर्ष की महिलाओं—छात्राओं, पेशेवरों, गृहिणियों और उद्यमियों—को एक मंच प्रदान करने के लिए उठाया गया है, ताकि वे अपनी प्रतिभा, सौंदर्य और आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर सकें।
इस वर्ष, प्रतियोगिता के तहत चार ज़ोनल ऑडिशन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत उत्तर बंगाल क्षेत्र के सिलीगुड़ी से हुई। इस ऑडिशन में ३,००० से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से शीर्ष २० प्रतियोगी ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए चुने गए हैं। ग्रैंड फिनाले का आयोजन
५ अप्रैल, २०२५ को कोलकाता में होगा।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं को आत्म-विकास और महत्वाकांक्षा के नए आयाम देने के लिए भी समर्पित है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की विजेताओं को ‘होईचोई’, ‘एसवीएफ म्यूजिक’ और ‘एसवीएफ टैलेंट’ के माध्यम से मनोरंजन जगत में कदम रखने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
सिलीगुड़ी महिला विद्यालय में हुए स्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद कई प्रतिभाशाली महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिन्होंने ऑडिशन राउंड में हिस्सा लिया। इस दौरान जजों के पैनल में अभिनेत्री पियन सरकार, डिजाइनर और स्टाइलिस्ट संदीप जायसवाल, और कास्टिंग डायरेक्टर संदीप चटर्जी शामिल थे। प्रतियोगियों ने अपने शानदार उत्तरों और प्रभावशाली प्रस्तुतियों से जजों का दिल जीत लिया।
इस वर्ष, बंगाली सिनेमा की सुपरस्टार शुभश्री गांगुली ‘ई समय दीप्ति २०२५’ की ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुनी गई हैं। बर्दवान के एक छोटे शहर से लेकर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शीर्ष अभिनेत्री बनने तक का उनकी प्रेरणादायक यात्रा,
इस मंच के मूल्यों को साकार करती है। शुभश्री केवल इस प्रतियोगिता का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रतिभागियों की मेंटर भी होंगी, जो उन्हें अपने सर्वोत्तम संस्करण तक पहुँचने के लिए मार्गदर्शन देंगी। उनकी उपस्थिति इस प्रतियोगिता की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगी और प्रतिभागियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
प्रतियोगिता के फिनाले में जाने से पहले, चयनित प्रतिभागियों को ३१ मार्च से ४ अप्रैल तक कोलकाता में ग्रूमिंग सेशन से गुजरना होगा। इस दौरान, इंडस्ट्री के विशेषज्ञ जैसे कि फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स २०१० उषाशी सेनगुप्ता, फैशन डिजाइनर संदीप जायसवाल, कास्टिंग डायरेक्टर संदीप चटर्जी, और अभिनेत्री सुदीप्त बनर्जी उन्हें रैंप वॉक, एटिकेट्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में प्रशिक्षित करेंगे।
५ अप्रैल, २०२५ को होने वाला ग्रैंड फिनाले, २० फाइनलिस्ट्स के बीच एक भव्य मुकाबले का गवाह बनेगा, जिसमें ‘दीप्ति क्राउन’ जीतने की होड़ होगी। यह आयोजन न केवल सौंदर्य, आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा का उत्सव होगा, बल्कि पश्चिम बंगाल में सौंदर्य प्रतियोगिताओं की परिभाषा को भी नया रूप देगा।
जिला स्तरीय विस्तार, विशेषज्ञों की मेंटरशिप और शुभश्री गांगुली जैसी प्रेरणादायक हस्ती की उपस्थिति के साथ, ‘ई समय दीप्ति २०२५’ इस बार पहले से भी अधिक प्रभावशाली और प्रतिष्ठित बनने जा रहा है।