रेत और पत्थरों से लदा एक १८ पहियों वाला ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

IMG-20250327-WA0262(1)

सिलीगुड़ी: विधाननगर पुलिस ने गोपनीय सूत्र से मिली सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर इलाके में छापेमारी कर रेत और पत्थरों से लदे एक १८ पहियों वाले ट्रक को जब्त कर लिया। इस दौरान ड्राइवर से वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया पर चालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया।
पुलिस ने बालू व पत्थर से लदे ट्रेलर को जब्त कर थाने ले आई। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नेस मोहम्मद शेख है। वह झारखंड के पाकुड़ इलाके का निवासी है। गिरफ्तार व्यक्ति को गुरुवार को सिलीगुड़ी उपजिला अदालत में पेश किया गया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement