सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सामने स्थित एक अवैध तेल गोदाम में भीषण आग लग गई।
जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी के वार्ड ३५ में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सामने एक अवैध तेल गोदाम में बुधवार रात करीब ११ बजे अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब आग देखी तो तुरंत सिलीगुड़ी अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।

उनके अनुसार, तीन दमकल गाड़ियों और इंडियन ऑयल की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।