कबाड़ी की दुकान में लगी आग

IMG-20250325-WA0295

बागडोगरा: भुट्टाबारी में बागडोगरा एयरपोर्ट के पास
एक कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी की पूरा आसमान काले धुंए से ढक गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी और मातीगढ़ा से दो फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लगभग १ घंटे की बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
इस घटना में दुकान के मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
घटना में मानवीय क्षति नहीं हुई है लेकिन दुकान के मालिक को इस घटना में काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement