अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार जिले के भाटपारा चाय बागान में तीन तेंदुए के बच्चे मिले हैं।
भाटपारा चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों ने सेक्शन २३ में तीन तेंदुए के बच्चे देखा। जैसे ही यह घटना सार्वजनिक हुई, तेंदुए के बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
भाटपारा चाय बागान ने वन विभाग को सूचित किया। इसबीच, वनकर्मीयाें ने तीनाें बच्चााें का उद्धार आपनी निगरानी मे राखा है।