डकैती के लिए जमा हुए तीन बदमाश गिरफ्तार

photocollage_202532418836941

सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि प्रधान नगर थाना अंतर्गत हिमाचल कॉलोनी में रविवार रात डकैती की नीयत से कई बदमाश एकत्र हुए हैं। खबर मिलते ही सादे कपड़ों में पुलिस ने इलाके में छापेमारी की। पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ अपराधी भागने में सफल रहे, लेकिन तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीत सहनी (२३), गोपी बरई (२२) और टुनटुन पासवान (२१) के रूप में हुई है। गिरफ्तार लोगों के पास से डकैती में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार लोगों को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया तथा पुलिस ने बाकी लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement