उत्तर दिनाजपुर: उत्तर दिनाजपुर जिल्ले के चोपड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी पेट्रोल पंप चोरी की घटना सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। देर रात बदमाश मौका पाकर चोपड़ा स्थित पेट्रोल पंप के कार्यालय की गेट तोड़ने के बाद अलमारी तोड़कर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि सुबह जब वे उठे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद है, इसलिए उन्होंने पड़ोसी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और पंप पर चले गए। जब वे अंदर गए तो पाया कि पंप के कार्यालय का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था और उसमें रखे लाखों रुपये गायब थे। बाद में जब इस मामले की सूचना चोपड़ा पुलिस को दी गई तो चोपड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।