सिलीगुड़ी: विधाननगर अनुसंधान केंद्र, घोषपुकुर चौकी व फासीदेवा पुलिस चौकी ने छापेमारी कर तीन कंटेनर से ९२ भैंस बरामद की। इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात फासीदेवा स्थित विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने विधाननगर के मुरलीगंज चेक पोस्ट के सामने एक कंटेनर को जब्त कर उसकी तलाशी ली। इसके पास से २८ भैंसें बरामद की गईं। चालक अमानुल हक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसी तरह घोषपुकुर चौकी पुलिस ने घोषपुकुर इलाके से दो कंटेनर और फासीदेवा चौकी पुलिस ने गोलटुली चौक से ६४ भैंसें जब्त की हैं। भैंस के वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में उत्तर प्रदेश का मोहम्मद जावेद और दालखोला इलाके का हबीबुर रहमान शामिल हैं।
गिरफ्तार तीनों लोगों को आज सिलीगुड़ी उपजिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।