मङपु: दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि मङपु रेशेप ग्राम पंचायत भष्मे निवासी ३१ वर्षीय भरत थापा की राष्ट्रीय राजमार्ग १० मे बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी है।
राम्बी रयांड पुलिस के अनुसार, मङपु रेशेप निवासी भक्त बहादुर थापा का पुत्र भरत थापा कालेबुंग एक्सिस बैंक का कर्मचारी था। शनिवार की रात जब अपने काम के बाद वह घर लौट रहा था, तो उसकी बाइक राजमार्ग १० सत्ताइस माइल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राम्बी पुलिस ने बताया कि हादसा डब्ल्यूबी७९ए५५९४ के दीवार से टकराने से हुआ।
घटना होते ही राम्बी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल भरत थापा को इलाज के लिए रामबी स्वास्थ्य केंद्र ले आई। घायल थापा की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे इलाज के लिए सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भेजा गया था जहाँ उपचार के दाैरन उनकी मृत्यु हाे गई।