ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले अपराधी को १० साल की जेल और १० हजार रुपये जुर्माने की सजा 

IMG-20250318-WA0178

जलपाईगुड़ी: ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले एक अपराधी व्यक्ति को जलपाईगुड़ी की विशेष पॉक्सो अदालत ने१० साल जेल की सजा सुनाई है और साथ मे १० हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।दिल दहला देने वाली यह घटना २०१५ में जलपाईगुड़ी के६ मैनागुड़ी थाना इलाके में घटी थी। परिवार अपनी बेटी को सरस्वती पूजा देखाने ले गया था। आरोप है कि पड़ोसी उसकी देखभाल के नाम पर उसके पास बैठ गया और एकांत जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।ढाई साल जेल में बिताने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पर कोर्ट मेमामला चल रहा था। पर आज आठ लोगों की गवाही के बाद जज ने आरोपी को १० साल जेल की सजा सुनाई और १० हजार रुपये जुर्माने लगाया।सहायक लोक अधिवक्ता देवाशीष दाओ ने बताया कि न्यायाधीश ने जिला विधिक सहायता सेवा प्राधिकार को पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement