वाहन पर गिरा पेड़

IMG-20250317-WA0179

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वेनस माेड के पास विधान रोड पर एक वाहन पर पेड़ गिर गया। हालांकि, चालक और राहगीर बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि एक वाहन सेवक रोड से वेनस माेड की ओर आ रहा था। तभी तेज हवा के कारण सड़क के किनारे एक पेड़ गिर गया।
सड़क के बीच बने लोहे के डिवाइडर हाेने के कारण वाहन चालक और राहगीरों की जान बच गयी।
सूचना मिलने पर वेनस माेड पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को बाहर निकाला।
इस घटना के कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गई।
बाद में दमकल कर्मियों ने पेड़ को काटा और वाहन को बरामद किया।
घटना मे किसी के घायल हाेने की खबर नही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement