धुपगुड़ी: धुपगुड़ी में फिर से पत्रकार पर हमला हुआ है। आरोप है कि इलाज के लिए अस्पताल जाते समय
पत्रकार जयंत बर्मन पर नशे में धुत एक पुलिस कर्मी ने हमला कर दिया।
वर्तमान में जयंत एक पत्रिका और कई डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। वह धुपगुड़ी प्रेस क्लब के सदस्य भी हैं। संयोग से, २०२३ के पंचायत चुनावों के बाद से धूपगुड़ी में पत्रकारों पर बार-बार हमले हुए हैं। उस वर्ष पंचायत चुनावों में मतदान में धांधली की रिपोर्टिंग करते समय २३ पत्रकारों पर सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। घटना को कई साल बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी काे भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
धुपगुड़ी में पत्रकारों पर बार-बार हो रहे हमलों से पत्रकार भयभीत हैं।