११ अप्रैल को दिल्ली चलो का आह्वान३

IMG-20250317-WA0149(1)

जलपाईगुड़ी: नेताजी की विचारधारा पर गठित पार्टी फॉरवर्ड ब्लॉक की ओर से ११ अप्रैल को दिल्ली चलो का आह्वान किया गया है।जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं में से एक गोविंदा रॉय ने जलपाईगुड़ी में उत्तर बंगाल के सभी पार्टी सांगठनिक जिलों के ५४ संपादकीय बोर्ड के सदस्यों और राज्य नेतृत्व की उपस्थिति में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंदा रॉय ने कहा कि पार्टी अगले कुछ महीनों तक आंदोलन की राह पर रहेगी। ११ अप्रैल को दिल्ली चलो यानि संसद भवन अभियान होगा। इसके बाद २१ नवंबर को सिलीगुड़ी में तीस्ता जल परियोजना को ध्यान में रखते हुए उत्तर कन्या के सामने
अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक नेताजी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करने के लिए घर-घर जाएंगे और नेताजी कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।आपको बता दें कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक भारत का एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है। इस दल की स्थापना १९३९ में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस नें किया था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement