सिलीगुड़ी: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में आखिरकार स्वदेश बर्मन को गिरफ्तार कर लिया गया है।सूत्रों के मुताबिक, स्वदेश ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर पैसे दोगुना करने का लालच दिया और कई लोग उसके लालच में आ गए और अपना पैसा निवेश कर दिया। स्वदेश बर्मन कुछ समय से यह कारोबार चला रहा था।स्वदेश बर्मन का घर माटीगाड़ा थाने के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज चौकी के पेलकुजोत इलाके में है।हाल ही में ऐसा कहा जा रहा है कि उसने रकम दोगुनी करने का दावा कर कई लोगों से बड़ी रकम ली। हालांकि, पैसे दोगुना करने के चक्कर में स्वदेश बर्मन ने भुगतान किये गये पैसे भी नहीं लौटाये।पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से संपर्क किया।स्वदेश बर्मन के खिलाफ माटीगाड़ा थाने के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है।शिकायत मिलते ही माटीगाड़ा थाने के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी।स्वदेश बर्मन को पेलकुजोत से गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार शख्स से पूछताछ में पुलिस को सनसनीखेज जानकारी मिली।गिरफ्तार शख्स के सात बैंक खाते और कई अन्य दस्तावेज पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गए हैं।पुलिस को शक है कि गिरफ्तार शख्स बांग्लादेश का रहने वाला है।पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि ठग स्वदेश बर्मन जनता से पैसे लेकर बांग्लादेश भागने की फिराक में है।उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर पैसे दोगुना करने का वादा कर धोखाधड़ी करने के आरोप में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करने के बाद माटीगाड़ा थाना पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लेगी।