यूक्रेन रूस पर ‘गंभीर’ हमला करने में सक्षम है

IMG-20250312-WA0191(1)

नई दिल्ली: साऊदी अरब में अमेरिका और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है। इस बीच, यूक्रेन के सांसद ओलेक्सी गोंचारेंको ने कहा कि मॉस्को पर रात भर हुए हमले ने साबित कर दिया है कि यूक्रेन रूस पर बड़ा और गंभीर हमला करने में सक्षम है।
गोंचारेंको ने कहा, ‘यह साफ संदेश है कि हमारे पास भी कुछ शक्ति है।’
उन्होंने यह बात डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए कही, जिसमें ट्रंप ने इस बात का जिक्र किया था कि शांति वार्ता में रूस के पास ज्यादा ताकत है।
साऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिका और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बैठक के बारे में गोंचारेंको ने विश्वास जताया कि इससे अमेरिका और यूक्रेन के बीच विश्वास बहाल होगा।
गोंचारेंको ने कहा कि इस वार्ता में यूक्रेन का मुख्य लक्ष्य अपने देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement