अलीपुरद्वार: राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को अलीपुरद्वार के मदारीहाट के सुदूर इलाका तोटोपाड़ा पहुंचे। राज्यपाल आज एसएसबी ५३ बटालियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने टोटोपाड़ा पहुंचे।

इस मौके पर राज्यपाल ने तोटोपाड़ा क्षेत्र के पद्मश्री धनीराम तोटो को सम्मानित किया।