ट्यूबवेल लगाते समय करंट लगने से तीन की मौत

IMG-20250310-WA0180

कूचबिहार:  ट्यूबवेल लगाते समय बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना शीतलकुची प्रखंड के पश्चिम शीतलकुची गांव के शोलोचाला इलाके में घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक मजदूर सिंचाई के लिए पाइप लगाते समय हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। तीनों लोग मौके पर ही जलकर मर गए। शीतलाकुची पुलिस को खबर मिली।
पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें बचाकर शीतलकूची प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना की जांच की जा रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement