आलिपुरद्वार: आलिपुरद्वार ज़िल्ले स्थित फालाकाटा मे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १७ पर शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति मे दौड़ती एक छोटी कार, नियंत्रण खोकर सबसे पहले टोटो को जोरदार टक्कर मारते हुए बायीं ओर की रेलिंग से टकराई। इससे कार और टोटो दोनों क्षतिग्रस्त हो गये।
कार चालक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार छोड़कर भाग गया। राहगीरों ने टोटो चालक को फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर पर दस टांके लगाने पड़े।

सूचना मिलने पर फालाकाटा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।











