कूचबिहार महाराजा जितेंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीज की मौत को लेकर बवाल , एफआईआर दर्ज 

IMG-20250307-WA0304

कूचबिहार: कूचबिहार महाराजा जितेंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। १३ वर्षीय देबस्मिता साहा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा उसे पांच इंजेक्शन दिए जाने के बाद, 13 वर्षीय देबस्मिता बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना के संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञातव्य है कि मृतक नाबालिग का घर बॉक्सिरहाट में है। कल वह अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल हुए। वह वहाँ बीमार पड़ गया। परिवार ने बताया कि देबास्मिता को डाउन सिंड्रोम था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement