हेलमेट पहनकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

IMG-20250307-WA0237

आभूषण खरीदने वाला भी पकड़ाया
 
 सिलीगुड़ी: पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो हेलमेट पहनकर चोरी को अंजाम देता था। नवनीत कुमार गुप्ता ने मोटरसाइकिल से आने के बाद हेलमेट पहने हुए किराये का मकान तलाशने के बहाने बहुमंजिला इमारत में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने बारह भरी सोना चुराया और उसे डुआर्स के बीरपारा चौपाटी इलाके के विजय कुमार शाह को बेच दिया। यह घटना २६ फरवरी को घटी थी।
यह चोरी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना के बाघाजतिन कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े हुई थी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस मंजिल पर चोरी हुई, उसके नीचे एक दुकान भी है। दुकानदार को उस समय संदेह हुआ जब मोटरसाइकिल से आने के बाद हेलमेट पहने युवक कई मंजिलों पर चढ़ गया। दुकानदार दुकान से बाहर निकलकर आया, उसने एक युवक को हेलमेट पहने हुए नीचे आते देखा।उन्होंने उससे पूछा कि यहां आने का क्या कारण है? जवाब में नवनीत कुमार गुप्ता नाम ने बताया कि वह किराये का मकान ढूंढने आया था। फिर वह तेजी से अपनी मोटरसाइकिल पर निकल गया। कुछ देर बाद परिवार के सदस्य घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि दरवाजा खुला था, अलमारी खुली थी और सारे जेवरात गायब थे। नवनीत कुमार गुप्ता करीब १२ भरी सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया था।
इसके बाद गृहस्वामी ने मामले को लेकर प्रधान नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर प्रधान नगर पुलिस स्टेशन की अपराध निरोधक शाखा ने घटना की जांच शुरू की। मोटरसाइकिल और नवनीत कुमार गुप्ता की पहचान के लिए विभिन्न स्रोतों का उपयोग करने के अलावा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी समीक्षा की गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। नवनीत कुमार गुप्ता से पूछताछ के बाद प्रधान नगर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारियों को पता चला कि वह स्नातक है और उसने संपत्ति खरीदने के शौक के चलते चोरी की थी।


नवनीत ने पुलिस को बताया कि उसने सारे सोने के गहने बीरपारा चौपाटी निवासी विजय कुमार साह नामक व्यक्ति को बेच दिए हैं। इसके बाद प्रधाननगर थाने की पुलिस बीरपाड़ा पहुंची। विजय कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी किये गये सोने के आभूषण बरामद कर लिये गये। प्रधान नगर थाने के आईसी बासुदेव सरकार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों के पास से सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement