डीवाईएफआई का ‘उत्तर कन्या चलो’ अभियान २८ मार्च को   

IMG-20250307-WA0303

सिलीगुड़ी: डीवाईएफआई का ‘उत्तरकन्या चलो’ अभियान २८ मार्च को चलाया जायेगा। सभी के लिए काम की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर डीवाईएफआई की ओर से ‘उत्तरकन्या चलो’ अभियान का आह्वान किया गया है। कार्यक्रम के समर्थन में आज सिलीगुड़ी में डीवाईएफआई की ओर से जुलूस निकाला गया, जिसमे राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी उपस्थित समेत संगठन के अन्य दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। आज डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने यह जानकारी दी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement