टीका लगाने के बाद ५४ दिन के बच्चे की मौत पर मीनाक्षी ने जताया दुःख, नकली दवाइयों को लेकर राज्य सरकार पर बोला हमला 

IMG-20250307-WA0184

जलपाईगुड़ी: सीपीआई (एम) पार्टी डीवाईएफआई की युवा शाखा की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति ब्लॉक के मौलाली गांव में उस परिवार से मिलने गईं, जिसने हाल ही में एक बच्चे को खो दिया था। उन्होंने ने बच्चे की मौत पर गहरा दुःख जताया। 
गौरतलब है कि गुरुवार को ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगने के बाद ५४ दिन के बच्चे मौत हो गई। लाटागुड़ी से सटे क्रांति मोड़ पर आक्रोशित भीड़ ने सरकारी परिवहन विभाग की एक यात्री बस को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
परिवार ने आरोप लगाया है कि 54 दिन का बच्चा लगातार तीन इंजेक्शन दिए जाने के बाद अपनी मां की गोद में मुंह से खून की उल्टी कर दिया और बाद में  उसकी मौत हो गई ।इस घटना से पूरा परिवार काफी दुखी है. अपने बच्चे की मृत्यु पर शोक मना रहे परिवार के सदस्यों से  सीपीआई (एम) पार्टी डीवाईएफआई की युवा शाखा की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने मुलाक़ात की। 

मिलने के बाद मीनाक्षी मुखर्जी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर कई सवाल उठाए और कहा कि पूरे राज्य में नकली दवाइयों का गिरोह सक्रिय है। आज यह बात सभी जानते हैं, लेकिन राज्य सरकार इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।नये ब्लॉक तो बना दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में उचित बुनियादी ढांचा नहीं है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement