निजी बैंक कर्मचारी को घायल कर बदमाशों ने लूटे रुपये 

IMG-20250307-WA0280

उत्तर दिनाजपुर: उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया के साहापुर में एक निजी बैंक कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है। पता चला है कि अहमद मुस्तकीन नाम का यह युवक बंधन बैंक में काम करता है। उनका घर हेमताबाद के समसपुर में है। साहापुर के नयाहाट इलाके में बदमाशों ने उन पर उस समय पीछे से हमला कर दिया जब वह ग्राहकों से पैसे लेकर जा रहा था। सिर में चोट लगने से युवक मौके पर ही बेहोश हो गया। मौका पाकर बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक को बेहोशी की हालत में चाकुलिया प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। खबर मिलते ही बैंक अधिकारी वहां पहुंचे। उधर, बैंक ने इस घटना को लेकर चाकुलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement