अवैध बालू तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

IMG-20250306-WA0206

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को अवैध बालू तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के खपरैल मोड़ पर छापेमारी की। पुलिस ने बालासन नदी से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। उन्होंने माटीगाड़ा थाना के गोयल जोत निवासी दो लोगों के साथ ही ट्रैक्टर चालक संजीव बर्मन और बंकिम बर्मन को वैध कागजात नहीं दिखाने के कारण गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर, माटीगाड़ा थाना पुलिस ने उसी रात बालू लदे दो डंपरों को जब्त किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बालासन से बालू लेकर आ रहे चालक पुलिस की मौजूदगी का आभास पाकर भाग निकले। माटीगाड़ा थाना पुलिस ने दोनों डंपरों को जब्त कर थाना ले आई।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement