डेढ़ महीने बच्चे की मौत को लेकर लतागुड़ी के क्रांति मोड़ में भड़का लोगों का गुस्सा, लोगों ने किया सड़क जाम 

IMG-20250306-WA0176

जलपाईगुड़ी: डेढ़ महीने एक बच्चे की मौत को लेकर लतागुड़ी के क्रांति मोड़ पर व्यापक तनाव का माहौल बना है। बच्चे की मां कविता रॉय ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे को कल क्रांति मोड़ क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाया गया था। उस समय बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। उसको स्वास्थ्य केंद्र में तीन टीका लगाया गया। फिर रात को बच्चे को बुखार आ गया। उसे बुखार की दवा दी गई। थोड़ी देर बाद बच्चा जोर से छींकने लगता है। उस समय उसके नाक और मुंह से कफ और खून निकला। इस घटना के तुरंत बाद बच्चा बेहोश हो गया। उन्होंने तुरंत एक गाडी  किराए पर ली और बच्चे को जलपाईगुड़ी मेडिकल कालेज के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल ले आए। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया की बच्चे की मृत्यु हो गई है। परिवार का दावा है कि टीकाकरण के कारण ही बच्चे की मौत हुई है।

घटना के विरोध में लतागुड़ी के क्रांति मोड़ इलाके में लोगों ने पथ अवरोध शुरू कर दिया है। हालांकि, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement