पत्थर लदा ट्रक बरामद, एक गिरफ्तार

IMG-20250304-WA0252

सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाने की पुलिस अवैध बालू व पत्थर परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।
मंगलवार को पुलिस ने सेवक रोड चेक पोस्ट के पास छापेमारी कर बालू व पत्थर से भरे ट्रक को जब्त कर लिया। घटना में शामिल ट्रक चालक लक्ष्मण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार लक्ष्मण सिंह प्रकाशनगर इलाके का रहने वाला है। बताया जाता है कि पुलिस ने महानंदा नदी से अवैध रूप से बालू और पत्थर निकाल कर राजस्व चोरी करने के आरोप में लक्ष्मण सिंह को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया था। आज उन्हें जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। भक्तिनगर पुलिस चौकी सूत्रों ने बताया कि अवैध बालू पत्थर परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement